ज्योतिष क्या है ?

ज्योतिष कला है या विज्ञान है? अध्यात्म है या कुछ और? ज्योतिष में कोई सूत्र है भी अथवा नहीं? ज्योतिष कोई निश्चित भविष्यवाणी कर भी सकती है अथवा नहीं?
इस बात पर चर्चा सदियों से चली आ रही है। विज्ञान जहां कहता है कि विज्ञान के अनुसार हर सूत्र हर समय स्थिर होता है जैसे A प्लस B बराबर C है तो हमेशा ऐसा ही होता रहेगा। जबकि ज्योतिष के विषय में माना जाता है कि ज्योतिष में ऐसा कोई स्थिर और प्रमाणिक सूत्र संभवत नहीं है कि ऐसा होने पर अवश्य ही ऐसा होगा।
यहां यह बात कहना गलत नहीं होगा कि विज्ञान निश्चय ही सूत्र पर आधारित है परन्तु उन सूत्रों के अलावा कई और भी शक्तियां हैं जो विज्ञान के साथ मिलकर काम करती हैं जिनके बिना विज्ञान अधूरा है।
उदाहरण के तौर पर चिकित्सा शास्त्र पूरी तरह विज्ञान पर आधारित है। उसके निश्चित नियम और सूत्र हैं, फिर भी आज तक किसी भी बीमारी का 100% इलाज संभव क्यों नहीं हुआ?
ऐसा क्यों होता है एक ही दवाई अलग-अलग व्यक्तियों पर अलग-अलग समय में अलग-अलग रूप से प्रभावकारी होती है? ऐसा कई बार होता है कि एक योग्य शल्य चिकित्सक जिसने हजारों ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए हों, उसका एक छोटा सा ऑपरेशन असफल हो जाता है जबकि सूत्र भी वही थे और चिकित्सक के औजार भी वही थे।
इसका अर्थ है कोई ना कोई अन्य प्राकृतिक शक्ति अवश्य ही हैं जिनकी मदद से ही इन सूत्रों का सही प्रयोग किया जा सकता है। अगर यह प्राकृतिक शक्तियां जिन्हें चाहे ईश्वर का नाम दें या किसी अन्य सुपर पावर का, सहयोग करें तभी ये सूत्र पूर्ण रूप से कामयाब होते हैं अथवा इनकी सफलता भी संदिग्ध रहती है।
इसी संदर्भ में ज्योतिष के सूत्रों के बारे में भी बात की जा सकती है । ज्योतिष में भी अपने समय के बड़े-बड़े वैज्ञानिक जिन्हें ऋषि या मुनि कहा जाता था, उन्होंने ब्रह्माण्ड में उपस्थित ग्रहों की शक्ति को अनुभव कर ज्योतिष के ऐसे सूत्रों की व्याख्या की जो निश्चित रूप से, बिना किसी संशय के कारगर है; परंतु उन्हें प्रयोग करने के लिए उचित अनुभव और प्राकृतिक ताकतों के साथ उचित सहयोग भी आवश्यक है।
जो ज्योतिषी पूर्ण आस्था और प्राकृतिक ताकतों के सहयोग से इन सूत्रों को प्रयोग करता है उसकी सफलता की संभावना अत्याधिक रूप से बढ़ जाती है परंतु वह हर बार 100% सफल होगा इस बात की आशा करना भी व्यर्थ है क्योंकि चिकित्सा व अन्य विज्ञान की भांति ज्योतिष की भी अपनी सीमाएं हैं।
अगर ज्योतिषी हर विषय में 100% भविष्यवाणी करने लगे तो वह स्वयं ही भगवान बन जाएगा और ऐसा होना सृष्टि के लिए भी उचित नहीं होगा। अतः ज्योतिष की सीमाओं को समझते हुए, उन सीमाओं के अन्तर्गत, अधिकतम लाभ उठाया जा सकता है। धन्यवाद

पेड परामर्श

आपका AstroAtulya.com पर हार्दिक स्वागत है।
यदि आप हमसे फोन पर वार्तालाप करना चाहते हैं, हमें आपसे बात करके बहुत प्रसन्नता होगी।
उसके लिए आप नीचे बताए गए तरीकों से परामर्श शुल्क जमा करने के पश्चात उस का स्क्रीनशॉट हमें भेज दीजिए।
उसके पश्चात हम आपसे व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा ऐसा टाइम नियत कर लेंगे जो आप के और हमारे, दोनों के लिए उपयुक्त हो। यह समय आमतौर से 2 दिन से 7 दिन के बीच में रखा जाता है।
उस निश्चित दिन और समय पर हम आपको कॉल करेंगे और फोन पर आपकी समस्याओं के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा करने के पश्चात, आपके लिए उपयुक्त उपाय भी प्रस्तुत करेंगे।
हमारे किसी भी उपाय में आपको कोई भी पैसा नहीं खर्च करना होगा।
आशा है ईश्वर की कृपा से हम आपको पूर्ण तरह संतुष्ट कर सकेंगे।
धन्यवाद
परामर्श शुल्क
भारत, पाकिस्तान, नेपाल और भूटान के लिए ₹3100 ₹1800/= (प्रति कुंडली, प्रत्येक बार)
भारत के बाहर अन्य सभी देशों के लिए 75$ 40 US$ (प्रति कुंडली, प्रत्येक बार)

अपॉइंटमेंट बुक करें

मनुष्य के आज के कर्म उसका भविष्य निर्धारित करते है। हम भूतकाल को तो नहीं बदल सकते, लेकिन हमारे शास्त्रों, ग्रंथों ने हमे इतना ज्ञान दिया है की हम अपने भविष्य को यदि बदल नहीं सकते तो, बुरे समय के प्रभाव को कम जरूर कर सकते है। बस जरूरत है सही समय पर सही सलाह की!!
हमारा ज्ञान यदि आपके भविष्य को बेहतर बना सकता है, तो इस से अच्छा ईश्वर का आशीर्वाद हमारे ऊपर नहीं हो सकता।
जय श्री कृष्णा

विनम्र आग्रह

कभी-कभी निशुल्क रिपोर्ट्स की सेवा के आग्रहकर्ताओं की संख्या बहुत अधिक हो जाती है, ऐसी दशा में हमें कुछ समय (आमतौर पर एक या 2 दिन के लिए) के लिए, निशुल्क रिपोर्ट की सेवा को स्थगित करना पड़ता है, परंतु हमारा निरंतर प्रयास होता है कि जल्द से जल्द इस सेवा को प्रदान कर सकें। अतः आप इसके लिए कुछ समय बाद पुनः प्रयास कर सकते हैं। धन्यवाद

विनम्र आग्रह

यदि आप फ़ोन पर सलाह लेना चाहते है तो , पेड अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है , हम आपकी पत्री जांचने के पश्चात आपको फ़ोन द्वारा 30 मिनट का समय प्रदान करेंगे और आपकी जिज्ञासा व् प्रश्नो के उत्तर देंगे।
इसके लिए हम आपसे व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा ऐसा टाइम नियत कर लेंगे जो आप के और हमारे, दोनों के लिए उपयुक्त हो।

विनम्र आग्रह

आपसे अनुरोध है की किसी भी नंबर पर कॉल न करें। यदि कोई समस्या है तो ईमेल कर सकते है , हम उसका जवाब देंगे। लेकिन समय की अनुप्लब्धता के कारण फोन पर संपर्क नहीं हो पायेगा , यदि जरूरत होगी तो हम आपको संपर्क करेंगे।

Testimonials/ प्रशंसापत्र
All Rights Reserved Copyrights 2023

आज के स्वर्णाक्षर